Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरFarmers Demand Closure of Canals to Protect Rice Harvest from Flooding

किसानों ने जिलाधिकारी से नहर बंद कराने की मांग की

किसानों ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से अदवा और सुखड़ा बांध से संचालित नहरों को बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि धान की फसल की बाली पक गई है और नहर का पानी खेतों को गीला कर रहा है, जिससे कटाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 5 Nov 2024 02:21 PM
share Share

हलिया, हिंदुस्तान संवाद l किसानों ने क्षेत्र के अदवा एवं सुखडा बांध से संचालित नहरों को बंद करने की मांग जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से की है। किसानों का कहना है कि धान की फसल की बाली पक कर लटक गई है l अब फसल को पानी की जरा भी जरूरत नहीं है l अलबत्ता नहर के पानी से खेत की मिट्टी गिली हो रही है l जिससे कटाई में बाधा उत्पन्न हो रही है । धान काटने के बाद खेतों में पानी भरने से धान रखने से धान की फसल बर्बाद हो रही है l गीली जमीन होने के कारण हार्वेस्टर से कटाई नहीं हो पा रही है l किसान लालू मौर्य, लल्लन तिवारी, मुनीब कोल, सत्यनारायण तिवारी, श्याम नारायण, जितेंद्र सिंह, कमलेश तिवारी , ईशदत्त दुबे आदि ने बताया कि नहर चलने से धान की कटी हुई फसल को नहर के पानी से डूबने से बर्बाद हो रहा है साथ ही हार्वेस्टर न चलने के कारण धान की कटाई रुक गई है। किसानों ने जिला अधिकारी से अदवा व सुखड़ा बांध से संचालित नहरों को बंद कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें