Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsExciting Scenes at Shri Ram Leela in Lakhimpur A Night of Devotion and Joy
राम ने देखा सिया और सियाराम को...

राम ने देखा सिया और सियाराम को...

संक्षेप: Mirzapur News - लहगंपुर के गगहरा कला में चल रही श्रीरामलीला का तीसरा दिन भक्तिमय और रोमांचक रहा। राजा जनक के आमंत्रण पर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण का जनकपुर पहुंचना दर्शकों के लिए भावुक क्षण था। पुष्पवाटिका में राम और...

Sun, 21 Sep 2025 02:21 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुर
share Share
Follow Us on

लहगंपुर (मिर्जापुर) क्षेत्र के गगहरा कला में चल रही श्रीरामलीला का तीसरा दिन शनिवार की रात भक्तिमय और रोमांचक दृश्यों से सराबोर रहा। जनक बाजार और फुलवारी लीला के प्रसंगों ने ऐसा माहौल रचा कि पूरा प्रांगण तालियों और जयकारों से गूंज उठा। राजा जनक के आमंत्रण पर गुरु विश्वामित्र संग भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के जनकपुर पहुंचने का दृश्य जब साकार हुआ तो दर्शकों की आंखें श्रद्धा भाव से भर उठीं। जनकपुर बाजार के सुंदर दृश्य,दुकानदार अपने-अपने सामान का बखान करते नजर आए। नगरवासियों ने दोनों भाइयों का भावपूर्ण स्वागत किया। राम और लक्ष्मण पुष्पवाटिका पहुंचे जहां गुरु पूजन के लिए पुष्प चुनने गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बाग का माली भावविह्वल होकर खुद ही पुष्प तोड़ देने लगा। जनग तनया माता सीता भी सहेलियों संग गिरजा पूजन को पहुंची। जानकी की नजरें श्रीराम पर पड़ी उन्हें अपलक निहारती रह गईं। श्रृंगारिक प्रसंग दर्शकों के दिल को छू गया। तालियों की गड़गड़ाहट देर तक गूंजती रही। गौरी पूजन कर मनोवांछित वर प्राप्ति का आशीर्वाद दिया। श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार दुबे,राहुल पांडेय, जगत नारायण दुबे, राधे मोहन चौबे, गेंदा प्रसाद दुबे, लंकेश दुबे, अर्जुन दुबे, जय प्रकाश दुबे, सुरेंद्र चौबे, हीरा चौबे, लक्ष्मी नारायण दुबे, लाला चौबे आदि लोग मौजूद रहे।