
राम ने देखा सिया और सियाराम को...
संक्षेप: Mirzapur News - लहगंपुर के गगहरा कला में चल रही श्रीरामलीला का तीसरा दिन भक्तिमय और रोमांचक रहा। राजा जनक के आमंत्रण पर भगवान श्रीराम और लक्ष्मण का जनकपुर पहुंचना दर्शकों के लिए भावुक क्षण था। पुष्पवाटिका में राम और...
लहगंपुर (मिर्जापुर) क्षेत्र के गगहरा कला में चल रही श्रीरामलीला का तीसरा दिन शनिवार की रात भक्तिमय और रोमांचक दृश्यों से सराबोर रहा। जनक बाजार और फुलवारी लीला के प्रसंगों ने ऐसा माहौल रचा कि पूरा प्रांगण तालियों और जयकारों से गूंज उठा। राजा जनक के आमंत्रण पर गुरु विश्वामित्र संग भगवान श्रीराम और लक्ष्मण के जनकपुर पहुंचने का दृश्य जब साकार हुआ तो दर्शकों की आंखें श्रद्धा भाव से भर उठीं। जनकपुर बाजार के सुंदर दृश्य,दुकानदार अपने-अपने सामान का बखान करते नजर आए। नगरवासियों ने दोनों भाइयों का भावपूर्ण स्वागत किया। राम और लक्ष्मण पुष्पवाटिका पहुंचे जहां गुरु पूजन के लिए पुष्प चुनने गए।

बाग का माली भावविह्वल होकर खुद ही पुष्प तोड़ देने लगा। जनग तनया माता सीता भी सहेलियों संग गिरजा पूजन को पहुंची। जानकी की नजरें श्रीराम पर पड़ी उन्हें अपलक निहारती रह गईं। श्रृंगारिक प्रसंग दर्शकों के दिल को छू गया। तालियों की गड़गड़ाहट देर तक गूंजती रही। गौरी पूजन कर मनोवांछित वर प्राप्ति का आशीर्वाद दिया। श्री आदर्श रामलीला समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार दुबे,राहुल पांडेय, जगत नारायण दुबे, राधे मोहन चौबे, गेंदा प्रसाद दुबे, लंकेश दुबे, अर्जुन दुबे, जय प्रकाश दुबे, सुरेंद्र चौबे, हीरा चौबे, लक्ष्मी नारायण दुबे, लाला चौबे आदि लोग मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




