ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरइंजीनियरों, करीगरों ने भगवान विश्वकर्मा जयंती धूम-धाम से मनाया

इंजीनियरों, करीगरों ने भगवान विश्वकर्मा जयंती धूम-धाम से मनाया

मिर्जापुर। संवाददाता भगवान विश्वकर्मा की जयंती अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को...

मिर्जापुर। संवाददाता
 भगवान विश्वकर्मा की जयंती अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को...
1/ 2मिर्जापुर। संवाददाता भगवान विश्वकर्मा की जयंती अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को...
मिर्जापुर। संवाददाता
 भगवान विश्वकर्मा की जयंती अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को...
2/ 2मिर्जापुर। संवाददाता भगवान विश्वकर्मा की जयंती अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को...
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 17 Sep 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

भगवान विश्वकर्मा की जयंती अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को धूम-धाम से जनपद भर में मनाया गया। पुराणों के अनुसार ब्रम्हा ने सृष्टि की रचना का भार अपने सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद ऋषि विश्वकर्मा को दी। विश्वकर्मा ने ऐसी सृष्टि की रचना की जिससे ब्रम्हा आहलादित हुए तभी से जयंती मनाने की परंपरा भारतीय संस्कृति का अटूट हिस्सा बन गया। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के इंजीनियरिंग संस्थानों,फैक्ट्री कल-कारखों के साथ ही कारपेंटरों ने अपनी दुकानों,घरों मे अपने औजारों की विधि-विधान से हवन-पूजन और आरती कर भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद लिया। रेलवे विभाग के इंजीनियरिंग सेक्शन में कार्यशाला में विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। कार्यशाला की सफाई कर सजाया गया। इंजीनियरों से भगवान विश्वकर्मा के चित्रपर माला-फूल, चंदन, फल मिष्ठान आदि अर्पित कर धूप- दीप से आरती की। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया। इसी प्रकार रोडवेज बस कार्यशाला में भी विश्वकर्मा जयंती मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा की छोटी मूर्ति मंदिर में स्थापित कर पुरोहित के माध्यम से बाकयदे वैदिक पूजन और आरती की गई। भजन संध्या के कार्यक्रम भी हुए। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों से विश्वेसैरया हाल में विश्वकर्मा पूजन का आयोजन किया। फूल मालाओं से पूरे हाल को सजया गया था। इंजीनियरों से आदि शिल्पि के सामने शास्टांग दंडवत कर आशीर्वाद लिया। नगर के बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज के कार्यशाला में भी भगवान विश्वकर्मा को नमन किया गया। इसके अलावा नगर के औजार के माध्म से काम कर जीविको पार्जन करने वाले सभी कारीगरों ने भी औजार की पूजन-अर्चन की। प्रसाद वितरण कर भजन संध्या के कार्यक्रम में कलाकारों ने प्रस्तुति दी। विंध्य क्षेत्र भगवान विश्वकर्मा के जयकारों से गूंजता रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें