ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरपैसा जमा करने के बाद भी नहीं लगा विद्युत ट्रांसफार्मर

पैसा जमा करने के बाद भी नहीं लगा विद्युत ट्रांसफार्मर

मिर्जापुर। संवाददाता विद्युत विभाग की लापरवाही के चलत पैसा जमा करने के बावजूद नगर...

पैसा जमा करने के बाद भी नहीं लगा विद्युत ट्रांसफार्मर
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 20 Jun 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

विद्युत विभाग की लापरवाही के चलत पैसा जमा करने के बावजूद नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे ट्यूबवेलों पर विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। इससे आए दिन कभी हाई तो कभी लो बोल्टेज विद्युत आपूर्ति की शिकायत बनी रहती है। हाई या लो विद्युत आपूर्ति से पिक आवर में जलापूर्ति प्रभावित हो रहा है साथ ही विद्युत चालित मोटर भी चलते रहते हैं। इससे नगर पालिका परिषद को दोहरा आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विंध्याचल के शिवपुर वार्ड के लोगों की पानी की समस्या को देखते हुए नौ महीने पहले नया ट्यूबवेल बोर कराया गया। ट्यूबवेल के लिए अलग से विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग को लगभग साढ़े पांच लाख रुपया जमा किया गया। लेकिन ट्रांसफार्मर आज तक नहीं लगाया गया। ही नहीं नगर के आवास विकास पंप नम्बर- एक, डंगहर नलकूप, लेबर कालोनी पंप-एक,बथुआ (राजकीय पालीटेक्निक कालेज के समीप) पंप नम्बर-एक,नारघाट काली मंदिर,कुशवाहा नगर के नलकूपों पर भी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए प्राक्कलन के अनुसार धनराशि नगर पालिका की ओर से जमा किया जा चुका है। यही नहीं ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जलकल विभाग के अधिकारियों की ओर से लगातार तीन साल से पत्राचार के माध्यम से अपील भी की गई। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें