Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरElderly Man Found Dead on Railway Track Identified After Two Days

रेलवे ट्रैक पर मिले शव की हुई पहचान

कछवां थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिले वृद्ध के शव की पहचान दूसरे दिन धुरमुन विश्वकर्मा के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई थी। मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 14 Aug 2024 02:19 PM
हमें फॉलो करें

कछवां, हिन्दुस्तान संवाद। कछवां थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास मिले वृद्ध के शव की दूसरे दिन बुधवार को पहचान हुई। पुलिस के अनुसार वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। कछवां थानाध्यक्ष त्रिवेणीलाल सेन ने बताया कि मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का तिवारीपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे शव मिला था। जिसकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया था। आस-पास के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया था, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी थी। दूसरे दिन शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन थाने पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रामसिंहपुर गांव निवासी धुरमुन विश्वकर्मा पुत्र साधु विश्वकर्मा के रुप में हुई है। मृतक के घरवालों ने बताया कि वृद्ध काफी दिनों से परेशान चल रहे थे। वह बगैर बताए ही घर से निकल गए थे। पुलिस ने पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें