Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsElderly Man Dies After Being Hit by Train While Grazing Goats in Mirzapur

बकरी चराने गए वृद्ध की ट्रेन से कटक कर मौत

Mirzapur News - मिर्जापुर के उमरिया चंदईपुर गांव में एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सेवालाल (65) बकरी चराने निकले थे जब वे रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 24 Jan 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
बकरी चराने गए वृद्ध की ट्रेन से कटक कर मौत

मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के उमरिया चंदईपुर गांव के पास गुरुवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। मृतक वृद्ध घर से बकरी चराने के लिए निकले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देहात कोतवाली क्षेत्र के उमरिया चंदईपुर गांव निवासी राजेंद्र कुमार बिंद पुत्र सेवालाल ने बताया कि पिता 65 वर्षीय सेवालाल दोपहर घर से बकरी चराने निकले थे। घर के पास ही रेलवे ट्रैक पार करने लगे। तभी अप लाइन पर मालवाहक ट्रेन आ गई। पिता कुछ समझ पाते, तब तक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे राजेंद्र कुमार ने शव की पहचान अपने पिता सेवालाल के रुप में की।

मृतक सेवालाल के पुत्र राजेंद्र ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में देहात कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि एक वृद्ध घर से बकरी चराने निकले थे। ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। मृतक वृद्ध के पुत्र की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें