ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरविद्यालय से गायब आठ शिक्षकों का रोका गया वेतन

विद्यालय से गायब आठ शिक्षकों का रोका गया वेतन

बिना सूचना के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के गायब जिले के छह सहायक अध्यापकों को जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचंद यादव ने गुरुवार को एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही बरौधा और जासा...

विद्यालय से गायब आठ शिक्षकों का रोका गया वेतन
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 07 Jul 2017 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

बिना सूचना के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के गायब जिले के छह सहायक अध्यापकों को जिला विद्यालय निरीक्षक फूलचंद यादव ने गुरुवार को एक-एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही बरौधा और जासा बघौड़ा स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की अध्यापिका को निर्धारित समय से पहले विद्यालय छोड़ने पर चेतावनी दे कर छोड़ा। शिक्षकों के विद्यालय से बिना किसी सूचना के गायब होने की जानकारी तब मिली जब जिला विद्यालय निरीक्षक ने मोबाइल पर ही विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या मांगना शुरू किया। डीआईओएस ने बताया कि पहाड़ी ब्लाक के दाढ़ीराम स्थित राउमावि पर सहायक अध्यापक रमेशचंद, हलिया के संदीप कुमार शुक्ल, दुबार कला के विश्वनाथ, पटेहरा के मनमोहन त्रिपाठी, बबुरा के ज्योति साहू, रूबी खुर्शीद, डंडवा के सरिता देवी, नैड़ी कठारी की साधना त्रिपाठी, कृति रावत और खरीहट खुर्द के रहमत आरा,रेखा विद्यालय से गायब रहीं। डीआईओएस ने बताया कि इन्होंने विद्यालय से जाने की सूचना भी संबंधित अधिकारियों को नहीं दी है। जुलाई के महीने में चल रही प्रवेश प्रक्रिया को प्रभावित मानते हुए वेतन रोकने जैसी कार्रवाई की गई। डीआईओएस ने चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होनी तय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें