ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरडीआरएम ने किया विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण

डीआरएम ने किया विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण

प्रयागराज मंडल के डीआरएम अमिताभ ने सोमवार को नैनी से मुगलसराय के मध्य स्थित विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने 27 मार्च को जीएम के निरीक्षण से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लेने का...

डीआरएम ने किया विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 19 Mar 2019 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज मंडल के डीआरएम अमिताभ ने सोमवार को नैनी से मुगलसराय के मध्य स्थित विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने 27 मार्च को जीएम के निरीक्षण से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लेने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए। डीआरएम का सैलून दिन में 12 बजे मिर्जापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रुका। उन्होंने सैलून से उतरने के बाद ओवरब्रिज से वह प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर पहुंचे और वहां निरीक्षण किया। इसके बाद एक्सलरेटर व फुटओवर ब्रिज, दक्षिणी तरफ के प्रवेश द्वार के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर गंदगी देख नाराजगी जतायी। कहा कि इसे तत्काल दुरुस्त कराया जाए। विंध्याचल संवाद के मुताबिक डीआरएम प्लेटफॉर्म नंबर एक पर निर्माणाधीन एक्सलरेटर का निरीक्षण करने के बाद उसमें कमियों को दूर करने की हिदायत दी। स्टेशन पर बन रहे लिफ्ट, मॉनिटरिंग रूम, स्टेशन अधीक्षक रूम, वेटिंग रूम, स्टेशन पर लगे डिस्प्ले बोर्ड और एलईडी लाइट के साथ ही बाहरी परिक्षेत्र में निर्माण हो रहे कार्यों को देखा धीमी गति पर डीआरएम ने नाराजगी जतायी। डीआरएम ने कहा कि 27 मार्च को जीएम के निरीक्षण के पहले कार्यों को पूरा करा लिया जाए। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक एके श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। चुनार संवाद के मुताबिक डीआरएम शाम छह बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंच कर निरीक्षण किया। उन्होंने स्टोर रूम को अन्यत्र हटवाने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें