ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरपावरलिफ्टिंग में प्रतिभाग करने पर डीएम ने रेणुका गौतम को किया पुरस्कृत

पावरलिफ्टिंग में प्रतिभाग करने पर डीएम ने रेणुका गौतम को किया पुरस्कृत

डीएम दिव्या मित्तल ने चुनार तहसील के गांगपुर गांव निवासी स्टेट लेवल वालीबाल खिलाड़ी व नेशनल लेवल की पावरलिफ्टिंग खेल में स्थान पाने वाली रेणुका गौतम...

पावरलिफ्टिंग में प्रतिभाग करने पर डीएम ने रेणुका गौतम को किया पुरस्कृत
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 09 Feb 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। डीएम दिव्या मित्तल ने चुनार तहसील के गांगपुर गांव निवासी स्टेट लेवल वालीबाल खिलाड़ी व नेशनल लेवल की पावरलिफ्टिंग खेल में स्थान पाने वाली रेणुका गौतम को बुधवार को पुरस्कृत किया। उन्होने रेणुका गौतम को 32 हजार नगद धनराशि एवं साइकिल और ट्रैक सूट दिया। आल इंडिया यूनिवर्सिटी पावरलिफ्टिंग में प्रतिभाग करने वाली रेणुका गौतम के दुखद व संघर्षशील परिस्थितियों की सूचना के बाद क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सतीश शंकर यादव की पहल के जनसहयोगीयों से उपलब्ध 32 हजार रुपये की धनराशि एवं साईिकल ट्रैकसूट, जूता आदि सामग्री भेंट कर डीएम ने प्रोत्साहित किया। डीएम ने कहा कि यह बालिका हम सभी के लिए प्रेरणा स्वरूप है। उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि बच्ची के माता की दुर्घटना में हुई मृत्यु के बाद दी जाने वाली समस्त सरकारी सुविधाओं का लाभ अभिलंब उपलब्ध कराया जाए। वन स्टाप सेंटर पर कार्यरत पूजा मौर्या ने बालिका के दो छोटे भाइयों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभ दिलाने का वीणा उठाया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, क्रिश्चियन हास्पिटल के प्रबंधक शंकर, रामचंद्र बजाज, अवध बिहारी कुशवाहा, प्रदीप कुमार, समी मोहम्मद, अहमद आदि आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें