Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDM Priyanka Niranjan Inspects Date Palm Nursery in Mirzapur

डीएम ने खजूर के पौधों का किया निरीक्षण

Mirzapur News - मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ पटेहरा स्थित पौधशाला का निरीक्षण किया। यहाँ 150 खजूर के पेड़ लगाए गए हैं, जो अच्छे ग्रोथ पर हैं। जोधपुर से 250 खजूर के पौधे खरीदे गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 8 Dec 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ उद्यान विभाग के पटेहरा स्थित पौधशाला का निरीक्षण किया। इस पौधशाला में खनिज निधि से खजूर के पेड़ तथा सोलर पंप लगवाया गया है। राजकीय पौधशाला पटेहरा में 150 खजूर के पेड़ बीते वर्ष फरवरी व मार्च में लगाए गए हैं। वे बहुत ही अच्छा ग्रोथ कर रहे हैं और मोर्टालिटी भी जीरो है।

डीएम के निर्देश पर खजूर के पौधे जोधपुर राजस्थान से 250 पौधे खरीदे गए थे। खजूर के पौधे जिले के कृषकों के यहां भी लगाए गए हैं। वे बहुत अच्छी क्वालिटी के हैं और उनका विकास भी बहुत अच्छा हो रहा है। यह टिश्यू कल्चर पौधे हैं जो उद्यान विभाग राजस्थान और अतुल कंपनी के सहयोग से तैयार किए जाते हैं। एक पौधे कीमत चार हजार रुपये है। एक बार यह पौधे लगाने पर 80 साल तक चलता हैं। पौधा लगाने के चौथे साल से ही इनमें फल आना शुरू हो जाता है और पांचवें, छठे साल से एक पौधे में 50 किलो से लेकर के दो कुंतल तक फल आते हैं। एक पौधे से प्रतिवर्ष 12 हजार से 20 हजार तक की आय होती है। खजूर के पौधे 25 फीट की दूरी पर लगाए जाते हैं। इनके बीच में जो जगह होती है उसमें अन्य फसल भी उगाई जा सकती है। एक हेक्टेयर में 162 पौधे लगाए जा सकते है। डीएम ने राजकीय पौधशाला पटेहरा में रुरबन मिशन योजना अंतर्गत निर्मित मिनी सेंटर आफ एक्सीलेंस का भी निरीक्षण किया। इसमें पौधे बहुत ही अच्छी प्रकार से तैयार हो रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक उद्यान मेवा राम उपस्थित रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें