ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरडीएम ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

डीएम ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंगलवार को चौड़ीकरण किये जा रहे लालगंज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग सात का निरीक्षण...

डीएम ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्ता पर जताई नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 27 Oct 2020 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंगलवार को चौड़ीकरण किये जा रहे लालगंज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग सात का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्माण की गुणवत्ता परखी। साथ ही फोरलेन निर्माण में उपयोग की जारी रही सामग्री का नमूना लेकर लैब में तकनीकी जांच भी कराया। इस दौरान उन्होंने पिरल्लीपुर,समोगरा, जमुईं में निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की। उनके निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किये। चुनार के पिरल्लीपुर स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र को अन्य सिफ्ट करने के निर्देश दिये। जमुई में डीबीएल कैंप में पहुंच कर निर्माण सामगऱी का परीक्षण कराया। डीएम ने कंपनी के महाप्रबंधक को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की हिदायत दी। कहाकि सड़क की गुणवत्ता खराब मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समोगरा में चल रहे जमीन विवाद को भी डीएम ने सुनीं,जिसके निस्तारण के निर्देश दिये। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण पर संतोष जताया। इस दौरान एसडीएम चुनार सुरेंद्र बहादुर सिंह को भी कार्यों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जगदम्बा सिंह, परियोजन निदेशक आरएस यादव, सहायक अभियंता शशांक शेखर सिंह आदि अधिकारी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें