Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDistrict Panchayat President Alleges Bribery by Lekhpal in Mirzapur

जिलापंचायत अध्यक्ष ने लेखपाल पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

Mirzapur News - मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने सरसो ग्रामसभा के लेखपाल पर 50 बीघा जमीन की नापी के लिए 7.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 25 Jan 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
 जिलापंचायत अध्यक्ष ने लेखपाल पर लगाया अवैध वसूली का आरोप

मिर्जापुर, संवाददाता l जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने जमीन की नापी कराने के नामपर राजगढ़ ब्लॉक के सरसो ग्रामसभा के लेखपाल रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है l शुक्रवार को जिलापंचायत अध्यक्ष ने इस बाबत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को पत्रक सौंप कर लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की l डीएम को सौंपे गए पत्रक में जिलापंचायत अध्यक्ष ने सरसो ग्रामसभा के लेखपाल विवेक गांव के अखिलेश सिंह की लगभग 50 बीघा जमीन की नापी करने के लिए प्रति बीघा 15000 हिसाब से कुल 7.50 लाख रुपये की डिमांड की मांग की गई l जिला पंचायत अध्यक्ष ने इस तरह की अवैध वसूली को पीएम मोदी व योगी के जीरो टोलरेंस नीति को खुलासा चैलेंज है l उन्होंने डीएम से आरोपी लेखपाल के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की मांग की है l साथ ही चेतावनी दी है की जल्द कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें