District Level Science Model Exhibition Held in Mirzapur Winners Announced मॉडल प्रतियोगिता में दिखा हुनर और विज्ञान का समागम, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDistrict Level Science Model Exhibition Held in Mirzapur Winners Announced

मॉडल प्रतियोगिता में दिखा हुनर और विज्ञान का समागम

Mirzapur News - मिर्जापुर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग में तिलठी हाई स्कूल पहले स्थान पर रहा, जबकि सीनियर वर्ग में जय हिंद विद्या मंदिर इंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 27 Sep 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
मॉडल प्रतियोगिता में दिखा हुनर और विज्ञान का समागम

मिर्जापुर, संवाददाता। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल का आयोजन शुक्रवार को नगर के मुकेरी बाजार स्थित बीएलजे इंटर कॉलेज में हुआ। उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक अतुल जायसवाल एवं प्रधानाचार्य रुखशाना नेहाल ने किया। प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग के 12 एवं जूनियर वर्ग में 62 माडल प्रस्तुत किए गए। पर्यावरण, जैव विविधता, मानव कल्याण में जीवन विज्ञान, वैकल्पिक ऊर्जा, सूचना संचार और परिवहन, गणित भौतिक विज्ञान और खेल के साथ अन्य माडल शामिल रहे। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में राजकीय हाई स्कूल तिलठी प्रथम, बाबाराम अभिलाष राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डोमनपुर द्वितीय, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तृतीय रहा जबकि श्रीराम प्रसाद सिंह बालिका इंका, राजकीय उमावि नैड़ीकरी, जीएचएस लहंगपुर, जीएचएस कोटा शिव प्रसाद एवं राजकीय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर को सांत्वना पुरस्कार से ही संतोष करना पड़ा।

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा प्रथम, आर्यकन्या पाठशाला द्वितीय, श्रीराम प्रसाद इंटर कॉलेज शेरपुर तृतीय रहे। वहीं सांत्वना पुरस्कार के लिए बीएलजे इंका, जीआईसी मिर्जापुर, स्व.कांशी जीजीआईसी, विंध्य विद्यापीठ इंका विंध्याचल, जीजीआईसी चुनार को चयनित किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार प्राप्त प्रतिभागी को 4000, द्वितीय 3000, तृतीय 2000 रुपये एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500-500 रुपये की धनराशि एवं प्रमाण पत्र देकर विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के नोडल सुरेश कुमार जायसवाल रहे। जिला विज्ञान क्लब समन्वयक सुशील कुमार पाण्डेय, प्रकाश, रवी केशरी, दीपक सिंह,विकास पुष्पराज, राम सजीवन, नंद लाल रहे। संचालन प्रमोद कुमार मिश्रा ने किया। मॉडल का मूल्यांकन संजय कुमार सिंह, सुषमा सिंह, मुकेश कुमार, नीरज कुमार, आशुतोष द्विवेदी, डॉ. प्रीतम कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।