ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरजिले के एंबुलेंस चालक लखनऊ रवाना हुए

जिले के एंबुलेंस चालक लखनऊ रवाना हुए

मिर्जापुर। जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों...

जिले के एंबुलेंस चालक लखनऊ रवाना हुए
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 30 Jul 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग 108 व 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने समायोजन की मांग को लेकर चौथे दिन गुरुवार को एंबुलेंस सेवा ठप कर हड़ताल जारी रखा। चंदईपुर स्थित मैदान में सभी एंबुलेंस खड़ी कर धरना दे रहे थे। लेकिन बुधवार की देर शाम एडीएम, सीएमओ व सीओ सिटी ने पहुंचकर चालकों से वार्ता की थी। लेकिन चालक अपनी मांगों पर अड़े रहे। तब जिला प्रशासन धरनारत कर्मियों से एंबुलेंस ले लिया था। लेकिन रात तक चालक हड़ताल पर रहे। सुबह होते ही चंदईपुर से चालक वापस महिला अस्पताल अपने आवास पर लौट आए। देर शाम रोडवेज बस से लखनऊ इको पार्क के लिए रवाना हो गए। लखनऊ में संघ के बैनर तले चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे। कर्मियों की मांग थी कि कोरोना योद्धा के रुप में कार्य किए चालकों को बाहर का रास्ता न दिखाया जाए। कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को बाहर निकालने पर रोक, ठेकेदारी प्रथा बंद करने, मानदेय में कटौती न हो, कंपनी बदलने के बाद प्रशिक्षण के नाम पर धनवसूली बंद किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें