Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDispute Erupts Among Passengers Boarding Kalka Mail at Mirzapur Station

कालका मेल में चढ़ने को लेकर यात्रियों में हुआ विवाद

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शनिवार की सुबह कालका

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 8 Feb 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
कालका मेल में चढ़ने को लेकर यात्रियों में हुआ विवाद

मिर्जापुर, संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर शनिवार की सुबह कालका मेल में चढ़ने को लेकर यात्रियों में विवाद हो गया। मामले की जानकारी होते ही पहुंची आरपीएफ और जीआरपी ने विवाद कर रहे यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल ट्रेन शनिवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ थी। ट्रेन के स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर ठहराव होते ही यात्री ट्रेन पर चढ़ने लगे। ट्रेन पर चढ़ते समय यात्रियों में धक्का मुक्की हो गई और आपस में विवाद करने लगे। देखते ही देखते दोनों पक्ष मारपीट पर उतारु हो गए। मामले की जानकारी होते ही स्थानीय रेलवे स्टेशन की आरपीएफ व जीआरपी और पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने विवाद कर रहे यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया। तब जाकर दोनों पक्ष के यात्री ट्रेन पर सवार हुए। विवाद के दौरान अन्य यात्रियों को भी परेशानी हुई। पुलिस की मौजूदगी में यात्री ट्रेन पर सवार हुए। उसके बाद ट्रेन प्रयागराज जंक्शन के लिए रवाना हुई। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों में धक्का मुक्की हुई थी। पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें