ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरनिदेशक ने छापेमारी कर जांचा विद्युत बिल का सच

निदेशक ने छापेमारी कर जांचा विद्युत बिल का सच

मिर्जापुर। संवाददाता पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कामर्सियल निदेशक ओपी दीक्षित ने शनिवार को...

निदेशक ने छापेमारी कर जांचा विद्युत बिल का सच
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 18 Sep 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के कामर्सियल निदेशक ओपी दीक्षित ने शनिवार को चार बजे औचक छापेमरी कर विद्युत उपभोक्ताओं को दिये जा रहे बिलों की सत्यता की जांच की। इस दौरान छानबिन में उन्होंने जीपीएस बिलिंग व डीटीवाइज (ट्रांसफार्मर) बिजली कनेक्शनों की सूचना सही समय पर अवर अभियंता व सहायक अभियंताओं को सूचना न देने की गलती पाई। इस पर उन्होंने मीटर रीडिंग में लगी एजेंसियों का फटकार भी लगाया। इसके बाद उन्होंने जंगीराड स्थित विद्युत उपेंद्र पर मीटर रीडरों के साथ बैठक की। इस दौरान निदेशक व्यवसायिक ने अधिाशासी अभियंता, सहायक व अवर अभियंताओं को विद्युत उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर रीडिंग करने, जीपीएस सिस्टम के साथ रीडिंग करने व सही समय पर बिजली बिलों के वितरण एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। कहा कि सही रीडिंग कर उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें