ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरडायरिया से युवक की मौत पर उग्र परिजनों ने किया चक्काजाम

डायरिया से युवक की मौत पर उग्र परिजनों ने किया चक्काजाम

चुनार नगर पालिका के लाल दरवाजा मोहल्ले में फैले डायरिया से शुक्रवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुख्य सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। यही नहीं नगर पालिका की पाइप...

डायरिया से युवक की मौत पर उग्र परिजनों ने किया चक्काजाम
Center,VaranasiFri, 02 Jun 2017 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

चुनार नगर पालिका के लाल दरवाजा मोहल्ले में फैले डायरिया से शुक्रवार की सुबह एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुख्य सड़क पर शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। यही नहीं नगर पालिका की पाइप लाइन से आपूर्ति हुए गंदा पानी बोतल में भरकर प्रदर्शन किया। लोगों ने नगर पालिका पर दूषित पानी के आपूर्ति किए जाने का आरोप लगाया। अब भी मोहल्ले के दस से अधिक लोग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि लाल दरवाजा मोहल्ले में बीते दो महीने से दूषित जल की आपूर्ति हो रही है। ओवरहेड टैंक की सफाई न होने से गंदा पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सहित सक्षम अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिणामस्वरूप एक सप्ताह से पूरा मोहल्ला डायरिया सहित पेट की अन्य बीमारी की चपेट में आ गया है। अब तक तीस से अधिक लोग इलाज करा चुके हैं। दो दिनों में बीमारों की हालत अत्यंत दयनीय हो गई है। महिलाएं, बच्चों को मिलाकर दस से अधिक लोग अस्प्ताल पहुंच गए है। गुरुवार को पीएचसी में भर्ती सात मरीजों में से गोविंदा (25) की सुबह सात बजे मौत हो गई। परिजन उसका शव लेकर मोहल्ले में आए तो लोग आक्रोशित हो गए और मोहल्ले के चौक पर लोगों ने शव रखकर सुबह नौ बजे से चक्का जाम कर दिया। अभी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ये भर्ती:लाल दरवाजा मोहल्ले में डायरिया की चपेट में आकर अब भी कई लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती हैं। भर्ती होने वालों में रोहित (13), बुत्तर (9), मैथाली (18), नन्हकी (13), प्रियांशी (12), सोना (15) शंकर (17) और आकश (7) शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें