ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरसावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में भक्तों का रेला

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में भक्तों का रेला

हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के बीच सावन के चौथे और अंतिम सोमवार पर शिवालय में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़...

सावन के अंतिम सोमवार को शिवालयों में भक्तों का रेला
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 13 Aug 2019 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के बीच सावन के चौथे और अंतिम सोमवार पर शिवालय में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। विंध्य नगरी में अभिषेक-पूजन के साथ सारा दिन भोले के मंदिर जयघोष से गुंजायमान रहे। कांवरियों के साथ ही श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। सावन के अंतिम सोमवार को तड़के से ही मंदिरों में भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इस दौरान शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष के बीच शिवलिंग का जलाभिषेक किया। मंदिरों पर दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह रहा। भक्तों ने जलाभिषेक करने के साथ-साथ बेल पत्र, धतूरा, फल-फूल आदि अर्पित किए। विभिन्न मंदिर परिसर दिनभर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजते रहे। प्रमुख शिव मंदिरों में दर्शन-पूजन करने के लिए भोर से ही भक्तों की कतार लग गयी थी। शिव मंदिरों में रंग बिरंगी झांकियां सजाई गईं तो कहीं भगवान की प्रतिमाओं को भी नई पोशाकों से सजाया गया। मंदिरों में महिला संकीर्तन मंडल के साथ भजन गायकों की स्वर लहरियां गूंज रही थीं। शिव मंदिरों के बाहर लंबी भीड़ नगर के रामबाग स्थित ताड़केश्वरनाथ, बरियाघाट श्रीपंचमुखी नाथ, पेहटी चैराहा नागेश्वरनाथ, बूढ़ेनाथ, कोटेश्वरनाथ सहित कई अन्य शिव मंदिरों में भोर से ही भक्तों की कतार लग गयी थी। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर विभिन्न मंदिरों में प्रबंधन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई थीं। पुलिस व पीएसी के जवान नगर सहित पूरे जनपद का भ्रमण करते रहे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व पीएसी खास सतर्क रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें