मां काली पूजन का उमड़े भक्त
चुनार। दिवाली के अवसर पर नगर के मुहल्ला भरपूर में स्थित मंदिर के चबूतरे पर
चुनार। दिवाली के अवसर पर नगर के मुहल्ला भरपूर में स्थित मंदिर के चबूतरे पर श्रीमां काली पूजनोत्सव समिति की ओर से स्थापित मां महाकाली की प्रतिमा का कार्तिक कृष्णपक्ष की अमावस्या को श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तीन दिवसीय काली पूजन समारोह के दूसरे दिन सुबह मां काली की पूजन एवं आरती की गई।
इसके बाद श्राद्धालुओं के दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हुआ। जो देररात तक चलता रहा। समिति की ओर से दिनभर प्रसाद वितरित किया गया। महाकाली के जयकारे,भजन-कीर्तन से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। शाम को ढोल-मजीरे की थाप पर आसपास के लोगों ने भजन-कीर्तन भी किया। इससे पहले शनिवार की देर शाम मो मां काली की प्रतिमा विधिविधान से स्थापित की गई।
