Devotees Gather in Thousands for Kotarnath Temple Festival Amidst Cold and Fog कोटार नाथ में भगवान भोले नाथ जलाभिषेक किया, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDevotees Gather in Thousands for Kotarnath Temple Festival Amidst Cold and Fog

कोटार नाथ में भगवान भोले नाथ जलाभिषेक किया

Mirzapur News - पौष माह के तेरस मेले के दूसरे दिन अदवा नदी के टीले पर एक लाख से अधिक भक्तों ने भगवान कोटारनाथ, शिव और माता पार्वती का दर्शन किया। भक्तों ने गंगा जल और दूध से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। ठंड और कोहरे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 29 Dec 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on
कोटार नाथ में भगवान भोले नाथ  जलाभिषेक किया

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। पौष माह के तेरस मेले के दूसरे दिन अदवा नदी के मध्य टीले पर विराजमान कोटारनाथ,भगवान शिव और माता पार्वती के लगभग एक लाख भक्तों ने दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिए। पवित्र अदवा नदी में स्नान करने के बाद भक्तों ने भोर से बाबा कोटारनाथ का दर्शन करने के लिए लाइन में खड़े हो गए। बारी-बारी से मंदिर में पहुंच कर भगवान शिव के समक्ष शीष झुका कर गंगा जल,दूध से अभिषेक कर बेलपत्र,धतूरा,भांग, मंदार पुष्पों की माला चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। भगवान शिव का दर्शन करने के बााद माता पार्वती, हनुमान, गणेश जी का दर्शन-पूजन कर पुण्य के भागी बने। सुबह कोहरे और ठंड के बावजूद भी मंदिर का कपाट खुलने के पहले से भोलेनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारों में खड़े रहे। मौसम खराब होने से मेले में दुकानदारों की विक्री प्रभावित रही जिससे वे मायूस दिखे। थानाध्यक्ष हलिया वीरेंद्र सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मेला क्षेत्र में चक्रमण करते रहे‌। मंदिर पुजारी जय राम गिरी,शिवराम गिरी ने बताया कि भोर से लगभग एक लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन पूजन किया है। कोटार समिति की ओर से आयोजित भंडारे में ग्राम प्रधान विनोद सिंह, नीरज सिंह, जितेंद्र सिंह आदि ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।