गुरुपूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरु पूजन कर जीवन को कृतार्थ किया
Mirzapur News - गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मिर्जापुर में विभिन्न आश्रमों में शिष्यों की भीड़ उमड़ी। शिष्यों ने अपने गुरुओं का चरण बंदन कर आशीर्वाद लिया। देवरहा हंस बाबा और स्वामी अड़गड़ा नंद ने दूर-दूर से आए भक्तों को...
मिर्जापुर। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर जनपद के विभिन्न आश्रमों गुरु के दर्शन पूजन करने के शिष्यों की भीड़ उमड़ी l शिष्यों ने अपने गुरुओं का चरण बंदन कर आशीर्वाद लिए l विंध्याचल स्थित देवरहा हंस बाबा आश्रम, सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम समेत जिले में स्थित सभी गुरु आश्रमों में गुरु दर्शन को शिष्यों का से ताता लगा रहा। देवरहा बाबा आश्रम में हंस बाबा ने शिष्यों को दर्शन दिए l गुरु की एक झलक पाने के लिए बुधवार की मध्यरात्रि के बाद से ही स्नान के भक्त लाइन में लग गए। इसी तरह परमहंस आश्रम में स्वामी अड़गड़ा नंद ने दूर दराज से आए शिष्यों को दर्शन और आशीर्वाद दे कर उनके जीवन को कृतार्थ किया।
गुरुपूर्णिमा पर मां विंध्याचल दरबार में उमड़े आस्थावान विंध्याचल। गुरु पूर्णिमा पर मां के दरबार मे दर्शन पूजन के लिए पहुचे भक्त। मातारानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भोर से ही मां के दरबार में भक्तों की भीड़ पहुंच गई। जय माता दी के जयकारा लगाते हुए मां के चरणों में शीष झुका नमन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




