Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDevotees Flock to Sheetla Dham for Sawan Sunday Blessings
सावन के प्रथम सोमवार को शीतला धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन के प्रथम सोमवार को शीतला धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़

संक्षेप: Mirzapur News - सावन माह के पहले रविवार को अदलपुरा स्थित शीतला धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और मुंडन संस्कार कराया। मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए कपाट खोले गए, जिसके बाद...

Sun, 13 July 2025 01:43 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुर
share Share
Follow Us on

चुनार, हिन्दुस्तान संवाद l सावन माह के प्रथम रविवार को क्षेत्र के अदलपुरा स्थित शीतला धाम दर्शन पूजन करने मातारानी का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कड़ाही चढ़ाकर हलवा, पुड़ी गुलगुला आदि प्रसाद बनाकर मां शीतला को भोग लगाया। जिन सुहागिनों की मां शीतला की कृपा से सुनी गोंद में किलकारी गुंजी उन्होंने माता के धाम परिसर मंदिर में अपने लाडले का मुंडन संस्कार कराया । इस दौरान मां के जयकारे से मंदिर परिसर गुंज रहा था। मंगला आरती के बाद चार बजे भोर में आम भक्तों के लिए कपाट खोल दिए गए l भोर से लगी लंबी लाइन दोपहर तक जारी रही l

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।