सावन के प्रथम सोमवार को शीतला धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़
संक्षेप: Mirzapur News - सावन माह के पहले रविवार को अदलपुरा स्थित शीतला धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और मुंडन संस्कार कराया। मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए कपाट खोले गए, जिसके बाद...
चुनार, हिन्दुस्तान संवाद l सावन माह के प्रथम रविवार को क्षेत्र के अदलपुरा स्थित शीतला धाम दर्शन पूजन करने मातारानी का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कड़ाही चढ़ाकर हलवा, पुड़ी गुलगुला आदि प्रसाद बनाकर मां शीतला को भोग लगाया। जिन सुहागिनों की मां शीतला की कृपा से सुनी गोंद में किलकारी गुंजी उन्होंने माता के धाम परिसर मंदिर में अपने लाडले का मुंडन संस्कार कराया । इस दौरान मां के जयकारे से मंदिर परिसर गुंज रहा था। मंगला आरती के बाद चार बजे भोर में आम भक्तों के लिए कपाट खोल दिए गए l भोर से लगी लंबी लाइन दोपहर तक जारी रही l


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




