ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमां दुर्गा की आराधना में डूबे लोग

मां दुर्गा की आराधना में डूबे लोग

जिले में शारदीय नवरात्र में देवी की आराधना शवाब पर पहुंच गयी है। मंगलवार को शहर से गांव तक स्थापित हुए देवी पंडालों में मूर्तियों की स्थापना के बाद से उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। बुधवार शाम होते...

मां दुर्गा की आराधना में डूबे लोग
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 18 Oct 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में शारदीय नवरात्र में देवी की आराधना शवाब पर पहुंच गयी है। मंगलवार को शहर से गांव तक स्थापित हुए देवी पंडालों में मूर्तियों की स्थापना के बाद से उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। बुधवार शाम होते ही भीड़ पंडालों की ओर टूट पड़ी। बड़े-बूढ़े, जवान ,महिलाएं और बच्चे मनोहारी दृश्य को देखने के लिए उमड़ पड़ रहे हैं। हर पंडाल में देवी के विविध रूपों का दर्शन करके प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। पंडालों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कहीं गुफानुमा तो कहीं मंदिर के आकार वाले पांडाल आकर्षण के केन्द्र बने हैं। जिले में मां विंध्यवासिनी के धाम में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र मेला चल रहा है। यहां हर दिन लाखों की संख्या में भक्त दर्शन पूजन के लिए आ रहे हैं। वहीं शहर से गांव तक पांडालों में भी तीन सौ से अधिक स्थानों पर देवी प्रतिमाएं स्थापित करके पूजन अर्चन का दौर शुरू हो गया है। मुख्यालय पर रमईपट्टी दुर्गा मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। इसी तरह सिटी क्लब में दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है। यहां शाम से देर रात तक दर्शनार्थियों की भीड़ जुट रही है। इसी तरह घंटाघर मैदान, इमामबाड़ा, सुंदर घाट, त्रिमोहानी, मुसफ्फरगंज, डंकीनगंज, तेलियागंज, पेहटी का चौराहा, पक्के पोखरा, फतहां, दो मुहिया, बथुआ, गणेशगंज, पक्की सराय सहित विंध्याचल में कई स्थानों पर पंडाल में देवी की प्रतिमाओं के समक्ष पूजन अर्चन के लिए भीड़ बुधवार को देर रात तक दर्शन-पूजन करने के बाद घर लौटी। छानबे ब्लाक के गोड़सर सरपती, बिहसड़ा, खम्हरिया दमुआन,हरगढ आदि स्थानों पर देवी प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित हैं। चुनार, जमुई, कैलहट, राजगढ़, मड़िहान, लालगंज, हलिया, ड्रमंडगंज, लहंगपुर, पड़री, अहरौरा, इमिलियाचट्टी, जमालपुर, शेरवां, नरायनपुर में भी देवी प्रतिमाओं को पंडालों में स्थापित करके पूजन अर्चन शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें