मंदिर परिसर में श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी
Mirzapur News - विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। वसंत पंचमी पर विंध्य धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन

विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। वसंत पंचमी पर विंध्य धाम में मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन को आए एक श्रद्धालु की अचानक तबीयत खराब हो गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालु को स्वास्थ्य कैम्प में प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी में भर्ती करा दिया है।
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर गांव से प्रदीप शर्मा 45 वर्ष अपने साथियों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ मेले में संगम स्नान के बाद सोमवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे मां विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचे। यहां दर्शन पूजन के लिए न्यू वीआईपी से कतार में लग गए। कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन के लिए धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे। जैसे ही मंदिर परिसर में विराजमान मां दुर्गा देवी मंदिर के पास पहुंचे, तभी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
श्रद्धालु के अचेत होते ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में मंदिर प्रांगण से बाहर निकालकर परिक्रमा पथ में स्वास्थ्य कैंप में श्रद्धालु को लेकर गए। यहां डॉ. हर्षवर्धन ने उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से श्रद्धालु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद डाक्टरों ने श्रद्धालु की हालत स्थिर बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।