Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मिर्जापुरDeputy CM Keshav Prasad Maurya Inaugurates Mega Employment Fair in Mirzapur

वृहद रोजगार मेला में पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य

मिर्ज़ापुर के चंदईपुर में रविवार को वृहद रोजगार मेला आयोजित हुआ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में इसमें भाग लिया और चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 1 Sep 2024 07:38 AM
share Share

मिर्ज़ापुर। सिटी ब्लॉक के चंदईपुर में रविवार को आयोजित वृहद रोजगार मेला का आयोजन शुरू हो गया है।. मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंच चुके हैं। सम्मान समारोह के बाद वह युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकाप्टर से मिर्ज़ापुर स्थित पुलिस लाइन में दोपहर 12 बजे पहुंचा। यहां पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। यहां से वह कार के जरिये चंदईपुर स्थित समारोह स्थल पहुंचे। यहां पर सुबह नौ बजे से रोजगार मेला चल रहा है, जिसमें चयनित युवाओं को वह नियुक्ति पत्र देंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों में टैबलेट भी वितरित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें