ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरजले ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

ब्लाक के सेमरा गांव में पंद्रह दिनों से जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।...

जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन
जमालपुर (मिर्जापुर)। हिन्दुस्तान संवाद Sun, 15 Oct 2017 04:17 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक के सेमरा गांव में पंद्रह दिनों से जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों के लगातार शिकायत के बावजूद जले ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराया गया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि सेमरा गांव में लगे ट्रांसफार्मर से पूरे गांव में बिजली आपूर्ति होती है। जो पंद्रह दिनों से जला पड़ा है। बिजली नहीं होने से पूरे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली के चलते पानी की समस्या बनी हुई है। साथ ही किसानों का भी कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जलने के दूसरे दिन ही बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना दे दी थी। लेकिन पंद्रह दिन बाद भी जले ट्रांसफार्मर को ठीक नहीं कराया गया। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। 11 अक्तूबर को जले ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए नया ट्रांसफार्मर आया था। लेकिन क्षेत्रीय जेई की ओर से दूसरे ट्रांसफार्मर को लगवा दिया गया। ऐसे में सेमरा गांव के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन कर विरोध जताया। सूचना पर पहुंचे एक्सईएन ने सोमवार को ट्रांसफार्मर लगाए जाने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में सियाराम, अंजेश कुमार, बागीश कुमार, राजकुमार, बबलू, डीलू मौर्या, गोपीनाथ, मल्लू पाल, काशीनाथ, भंटू आदि रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें