ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग

चेतगंज। हिन्दुस्तान संवाद कोन ब्लाक के तिलठी गांव में अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद...

देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 03 Aug 2021 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

चेतगंज। हिन्दुस्तान संवाद

कोन ब्लाक के तिलठी गांव में अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के समस्त आयाम के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं की बैठक महादेव मंदिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता धर्म प्रसार के जिला प्रमुख राधेश्याम उपाध्याय व संचालन संगठन के जिला मंत्री इंद्रमणि गुप्ता ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए काशी प्रांत के सह संगठन मंत्री संजय कुमार ने कहा कि संगठन का स्थापना हिंदू हृदय सम्राट डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने 24 जून 2018 को की थी। दो वर्ष में संगठन का विस्तार देश के सभी जिलों में हो गया। संगठन अपना काम तेजी से कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने केंद्र सरकार से हिंदू समाज हित में काशी व मथुरा को तुरंत मुक्त करने की मांग की। कहाकि दोनों मंदिर हिंदुओं को सौंप दिया जाए, ताकि इन मंदिरों को भी अयोध्या जैसा भव्य मंदिर जल्द बनाया जा सके। गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगे। संपूर्ण देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो। इन प्रमुख मुद्दों पर सरकार जल्द से जल्द अमल करें। उन्होने संगठन के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन अक्टूबर 2018 में राममंदिर निर्माण को लेकर लखनऊ से अयोध्या कूच किया। केरल के सब्रिवाला मन्दिर में महिला प्रवेश के विषय पर आंदोलन किया और केरल बन्द करके हिन्दुओं को विजय दिलाई। आसाम में चार लाख हिन्दुओं को विदेशी और 45 लाख बंग्लादेशी मुस्लिम को भारतीय बनाने वाला एनआरसी का विरोध कर हिन्दुओं को विजय दिलाई। आसाम से एनआरसी वापस लेना पड़ा। कोरोना महामारी में 579 स्थानों पर 35,26,756 लोगो को खाना खिलाया ताकि कोई हिंदू भूखा न रहे। वहीं 25,75,102 मास्क मुफ्त वितरण किया। घर लौट रहे मजदूरों को जगह जगह खाना दवा वितरण किया गया। कोरोंना से सुरक्षित रखने के लिए डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने तीन प्वाइंट नवजीवन शैली एक करोड़ लोगों को सिखाया गया। उन्होने कहा कि संगठन के द्वारा 15 आयाम देश में काम कर रहा है। नौ जवानों के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल, छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्र परिषद, मजदूरों के बीच में राष्ट्रीय मजदूर परिषद, महिलाओं के बीच में राष्ट्रीय महिला परिषद, व्यापारियों के बीच में व्यापार परिषद, आदि संगठन कार्यरत हैं। बैठक में श्याम मुरारी यादव, लवकुश,सुरेश मिश्रा, माहेश्वरी दुबे,रामजी,संजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें