ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरदीपोत्सव मेला पटरी व्यवसाइयों के घर को करेगा रोशन

दीपोत्सव मेला पटरी व्यवसाइयों के घर को करेगा रोशन

मिर्जापुर। संवाददाता दीवाली के अवसर पर रहेड़ी-पटरी व्यवसाइयों की आय बढ़ाने की गरज से...

दीपोत्सव मेला पटरी व्यवसाइयों के घर को करेगा रोशन
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 28 Oct 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

दीवाली के अवसर पर रहेड़ी-पटरी व्यवसाइयों की आय बढ़ाने की गरज से नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटर मीडिएट कालेज के मैदान पर गुरुवार से आठ दिवसीय विकास दीपोत्सव-2021 का शुभारंभ हो गया। मेले का उद्घाटन मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्या व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की आय बढ़ाने के लिए दीवाली मेले का आयोजन किया गया है। ताकि पटरी व ढेला व्यवसाइयों के साथ ही मिट्टी के दीये आदि बनाने वाले अपने उत्पाद बेच कर दीवाली उत्सव मना सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिप प्रताप शुक्ल, एडीएम नमामि गंगे अमरेंद्र वर्मा मुख्य रूप से रहे। मेले में मिट्टी के दीये, खिलौने, चिनी-मिट्टी के खिलौने कप प्लेट से लेकर कारपेट व दरी, कपड़े, रेडीमेड आदि से लेकर खाने-पीने के सामान व बच्चों के लिए झूले-चरखीं तक मौजूद हैं। पीएम स्व-निधि योजना के अलावा नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से संचालित महिला स्वयं सहाता समूहों की ओर से चिनी-मिट्टी,लईया-चिउड़ा,मोमबत्ती, मिट्टी के बने दीये, घरिया,मिट्टी के शंख के साथ खिलौनों के स्टाल भी सजे हैं। इसके अलावा महिला समूहों की ओर से उत्पादित टमाटर, बैंगन, गोभी आदि सब्जी के स्टाल भी लगाए गए हैं। मेले में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, डूडा की परियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव, केएनए अरविंद यादव के अलावा नगर पालिका व डूडा के अधिकारी कर्मचारियों ने सहयोग किया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें