रेलवे ट्रैक पर मजदूर का मिला शव
मिर्जापुर, संवाददाता। पड़री थाना क्षेत्र के न्यू डगमगपुर स्टेशन के पास शुक्रवार की...

मिर्जापुर, संवाददाता।
पड़री थाना क्षेत्र के न्यू डगमगपुर स्टेशन के पास शुक्रवार की रात रेलवे ट्रैक पर मजदूर का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की।
पड़री के न्यू डगमगपुर स्टेशन के पास रात आठ बजे रेलवे ट्रैक पर एक 52 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। आस-पास के लोगों ने शव देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव मोर्चरी हाउस भेज दिया। दूसरे दिन शनिवार की सुबह पुलिस ने एक ग्रामीण से शव की पहचान कर उसके घर वालों को सूचना दी। थाने पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त पड़री थाना क्षेत्र के सिंधौरा गांव निवासी सिद्धनाथ के रुप में की। परिजनों ने वह मजदूर थे। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। शुक्रवार को घर से किसी काम से निकले थे। पुलिस से सूचना मिली कि सिद्धनाथ का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। मृतक सिद्धनाथ तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। तीन लड़की व एक लड़का है।
