ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरप्रीत के रंग में रंग दे मोहे पर लूटी वाहवाही

प्रीत के रंग में रंग दे मोहे पर लूटी वाहवाही

रंगभरी एकादशी पर सत्यानगंज मोहल्ला स्थित बाबा महामृत्युंजय मंदिर पर रविवार की रात काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। कवियों व शायरों ने अपनी अपनी कविता और शेर प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। देर रात कविता...

प्रीत के रंग में रंग दे मोहे पर लूटी वाहवाही
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 19 Mar 2019 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

रंगभरी एकादशी पर सत्यानगंज मोहल्ला स्थित बाबा महामृत्युंजय मंदिर पर रविवार की रात काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। कवियों व शायरों ने अपनी अपनी कविता और शेर प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। देर रात कविता पाठ का दौर चलता रहा। इसके पूर्व देर शाम मंदिर पर विधि विधान के साथ महामृत्युंजय बाबा का भव्य शृंगार किया। भक्तों के जयकारे में मंदिर प्रांगण गूंज उठा। शृंगार के बाद मंदिर के पुजारी ने बाबा की आरती उतारी। दर्शन पूजन के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर परिसर में दीप प्रज्जवलन के साथ काव्य गोष्ठी की शुरुआत हुई। काशी के अलावा बिहार व पूर्वांचल से आए कवियों ने कविताओं का दौर शुरु किया। बिहार के चम्पारन से आयी कवयित्री शीलू उमरान ने सबसे पहले मां सरस्वती की वंदना व मां शारदे सरगम सजा दो भजन प्रस्तुत कर काव्य पाठ को आगे बढ़ाया। कहाकि नफरत की चिंगारियां प्यार ही प्यार, अपने वतन में रहे.... प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। कवि नार सिंह साहसी ने जुटल मोदी क दुनिया में तार... मनोज मधुर ने प्रीत के रंग में रंग दे मोहे.... पेश किया। इसके अलावा नागेश शाडिल्य, चकाचक बनारसी, चुनार से सुरेंद्र अंकुर, कामेश्वर कमल, अवधेश रजत ने कविता पाठ कर खूब वाहवाही लूटी। इस अवसर पर डा. अरुण प्रकाश द्विवेदी, मनीष मिश्रा, कमल मौर्या, अमरेशचंद्र पांडेय, सुरेश, दीनू सिंह, सदानंद यादव, रजनीश मिश्रा, विजय मौर्य, गोल्डी अग्रहरी, चंद्रमौली त्रिपाठी, नंदलाल सिंह, मिठाई लाल आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें