त्योहारी मौसम में राष्ट्रीय लोक अदालत वादों से मिली मुक्ति : जनपद न्यायाधीश
Mirzapur News - मिर्जापुर में शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ, जिसमें पारिवारिक विवाद, बैंक ऋण और वाहन दुर्घटना जैसे मामलों के निस्तारण के लिए वादकारियों और अधिवक्ताओं की भीड़...

मिर्जापुर,संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में भीड़ उमड़ी। अपने-अपने वादों का राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने के लिए वादकारियों,अधिवक्ताओं की भीड़ उमड़ी।पारिवारिक विवाद,बैंक ऋण,वाहन दुर्घटना आदि मुकदमों के निस्तारण के लिए विभिन्न विभागों के अलग-अलग काउंटर लगे रहे। इससे पहले जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ कराया। राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान जनपद न्यायाधीश ने काउंटरों पर जाकर वादकारियों अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों से बातचीत कर उन्हें अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण करने और कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आज अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस है और राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन भी है। ऐसे में राष्ट्रीय लोक अदालत में उमड़ी भीड़ को देख खासे उत्साहित जनपद न्यायाधीश ने कहा कि यह लगातार मीडिएशन कैंप,प्रचार वाहनों के प्रचार-प्रसारण का परिणाम है कि लोग न्याय पाने के लिए आए हैं। अपने लच्छेदार शब्दों के प्रयोग से लोगों को प्रेरित करने में कुशल जनपद न्यायाधीश यहीं नहीं रूके,बोले पवित्र रमजान चल रहा है और होली का मौसम भी। इस त्योहारी सीजन होली में प्रयास है कि लोगों को मुक्त कर दिया जाए। ताकि लोग पूरी मौज में होली का उत्साह मनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।