Continuous Rain Causes Rising Water Levels in Ahraura Dam Flooding in Jamalpur Area गातार बरसात से अहरौरा बांध का जलस्तर खतरनाक बिंदु पर, 21 गेट खले गए, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsContinuous Rain Causes Rising Water Levels in Ahraura Dam Flooding in Jamalpur Area

गातार बरसात से अहरौरा बांध का जलस्तर खतरनाक बिंदु पर, 21 गेट खले गए

Mirzapur News - अहरौरा बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को 21 गेट खोल कर पानी छोड़ा गया, जिससे जमालपुर क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई। दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं, और कई रास्ते एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 24 Aug 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
गातार बरसात से अहरौरा बांध का जलस्तर खतरनाक बिंदु पर, 21 गेट  खले गए

अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र में लगातार बरसात होने के कारण अहरौरा बांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है l शनिवार शाम को सात बजे से ही अहरौरा बांध 21 गेट 12 इंच उपर उठा कर पानी बहाया जा रहा है l अचानक पानी छोड़े जाने से बांध के निचले इलाके जमालपुर क्षेत्र में तबाही की स्थिति पैदा हो गई है l वर्तमान में बांध से 5432 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड डिस्चार्ज किया जा रहा है। बांध के अवर अभियंता ओम प्रकाश राव ने बताया कि 21 फाटक शनिवार की शाम से ही खोल कर गड़ई नदी में बहाया जा रहा है ।

जिससे जमालपुर ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई रास्ते, फसल बाढ़ के चलते डूब गए हैं l लोगों के गांव से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।