Contaminated Water Supply Raises Health Concerns in Rajgarh Village हर घर नल जल के नल उगल रहे प्रदूषित पानी, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsContaminated Water Supply Raises Health Concerns in Rajgarh Village

हर घर नल जल के नल उगल रहे प्रदूषित पानी

Mirzapur News - राजगढ़ गांव में मिशन जलशक्ति योजना के तहत पेयजल की टोटियों से गंदा पानी निकल रहा है, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव की आशंका है। गर्मियों में पेयजल की समस्या बढ़ गई है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरWed, 26 March 2025 03:40 PM
share Share
Follow Us on
हर घर नल जल के नल उगल रहे प्रदूषित पानी

राजगढ़, हिंदुस्तान संवाद । राजगढ़ गांव में पेयजल आपूर्ति के मिशन जलशक्ति योजना के टोटी से गंदा पानी निकल रहा है। गंदा पानी पीने से ग्रामीणों का स्वास्थ्य प्रतिकूल प्रभाव की आशंका बनी है।जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र में पेयजल की समस्या ने सर उठाना शुरू कर दिया है। वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए मिशन जल शक्ति योजना के तहत घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए टोटी लगाई गई l सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल की अधिकतर नलों से पानी नहीं आ रहा है। जिन टोटियों से कुछ पानी आ भी रहा है, तो वह भी दूषित है। जो पीने योग्य नहीं है। तो कुछ नल ऐसे भी हैं जिनमें बूंद-बूंद पानी टपक रहा है l घंटों इंतजारी के बाद बमुश्किल एक बाल्टी जुट पा रहा है। क्षेत्र के लोग गांव में सुबह शाम नियमित सुचारू रूप से शुद्ध व स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कराने का जिलाधिकारी से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।