आयुक्त का औचक निरीक्षण: प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक निलंबित
Mirzapur News - मिर्जापुर में विंध्याचल मंडल के आयुक्त ने मुजहरा बूथ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में एमडीएम फीडिंग में अनियमितता पाई गई और प्रधानाध्यापक तथा सहायक अध्यापिका को निलंबित...
मिर्जापुर,संवाददाता। विंध्याचल मंडल के आयुक्त डॉ.मुथुकुमार स्वामी बी. एवं अपर आयुक्त प्रशासन डॉ.विश्राम यादव ने शनिवार को कोन ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजहरा बूथ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमडीएम फीडिंग में अनियमितता, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर प्रधानअध्यापक और सहायक अध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। बूथ के बीएलओ अनुदेशक के अनुस्थित रहने पर सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने निलंबन आदेश में बताया है कि आयुक्त एवं अपर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका पुष्पा चिकित्सकीय अवकाश पर रहीं। विद्यालय में कुल 174 बच्चे नामांकित हैं। शनिवार को एमडीए पंजीका में 85 बच्चों की फीडिंग की गई थी लेकिन निरीक्षण के दौरान 72 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर आयुक्त ने संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। आयुक्त के निर्देश पर बीएसए ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक और बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही बीएसए ने बतायाकि बीएलओ अनुदेशक को सेवा समाप्ति से संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निलंबन की कार्रवाई से जिले के अन्य शिक्षकों में खलबली मच गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।