ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमण्डी परिषद के निर्माण कार्य की प्रगति से कमिश्नर नाराज

मण्डी परिषद के निर्माण कार्य की प्रगति से कमिश्नर नाराज

मिर्जापुर। संवाददाता मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डी परिषद के निर्माण कार्यों के...

मण्डी परिषद के निर्माण कार्य की प्रगति से कमिश्नर नाराज
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 12 Jun 2021 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मण्डी परिषद के निर्माण कार्यों के लचर व धीमी प्रगति के साथ ही अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कार्यदायी संस्था की तरफ से कराए जा रहे समस्त कार्यों की जॉच मण्डल स्तरीय टीएसी टास्क फोर्स गठित कर कराने का निर्देश दिए है। उन्होने कहा है कि समस्त कार्यों की सूची तथा भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के सम्बन्ध में आख्या सोमवार तक उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए।

मण्डलायुक्त ने मारकुण्डी पहाड़ पर अवैध खनन के मामले को भी संज्ञान में लिया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व खनन अधिकारी सोनभद्र को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रकरण की संयुक्त रूप से जॉच कर 24 घण्ट के अन्दर आख्या उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा कि अवैध खनन में जिस भी व्यक्ति की संलिप्तता पायी जाती है उसके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। आयुक्त ने कहा कि कही भी अवैध खनन करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित व्यक्ति पर व संलिप्त पाये गए अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। किसी भी दशा में अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने अवैध खनन और परिवहन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश संबंधित विभागों के अफसरों को दिए। कहाकि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर कठोर कार्रवाई की जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें