ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरविद्या संस्कार के बच्चों ने भी किया कमाल

विद्या संस्कार के बच्चों ने भी किया कमाल

अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला में मंगलवार को जारी सीबीएसई हाईस्कूल...

विद्या संस्कार के बच्चों ने भी किया कमाल
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 04 Aug 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद

विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला में मंगलवार को जारी सीबीएसई हाईस्कूल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। अरिजीत त्रिपाठी ने 95.4% के साथ विद्यालय में टॉप किया। हिमांशु शेखर द्विवेदी 94.8 प्रतिशत के साथ दूसरे,अभय चौरसिया 94.4प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय में 90 प्रतिशत से उपर अंक पाने वालों में हिमांशु सिंह(94.2%), श्रेयांशु (93.4%), पूर्णिमा चक्त्रवर्ती (92.4%),पवन कुमार(92.2%), प्रभात सिंह (92%),कल्पना मौर्य(91%), सुहानी सिंह(90.4%), आरुषि सिंह (90%) व कोमल श्रीवास्तव(90%) रहे। वहीं प्रियांशु कुमार(88.6%),आयुषी सिंह(88%),अमन कुमार (86.6%), श्लोक कुमार (85.8%), आदित्य केसरी (84.6%), जिया पटेल(84.4%), जेसिका मौर्य(83.8%), महिमा सोनकर (82.2%),अनुभव रंजन (81%), कुलदीप पटेल(80.6%), किशन केसरी(80.2%), शुभम सिंह (80%) ने 80 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने बच्चों को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं व आशीष दिये। ग्रामीण अंचल में विद्यालय होने के बावजूद प्रतिवर्ष यहां के छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करके विद्यालय का मान बढ़ाया। डायरेक्टर सुश्री सौम्या द्विवेदी ने बच्चों को बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें