ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरगंगा में डूबने से बालक की मौत

गंगा में डूबने से बालक की मौत

थाना क्षेत्र के चेहरा गांव में शुक्रवार की दोपहर बड़ी मां संग गंगा स्नान करने आए बालक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। घंटों बाद बालक शव बाहर निकाला...

गंगा में डूबने से बालक की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 17 Oct 2020 03:16 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के चेहरा गांव में शुक्रवार की दोपहर बड़ी मां संग गंगा स्नान करने आए बालक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। घंटों बाद बालक शव बाहर निकाला गया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के बसकड़ी गांव निवासी बरियापुर मजरा निवासी संतोष बिंंद का पुत्र दस वर्षीय आदर्श दोपहर अपनी बड़ी मां कंचन देवी के साथ चेहरा गांव गंगा नदी में स्नान करने आया था। बड़ी मां स्नान के बाद घाट पर पूजा करने लगी। इसी बीच पैर फिसलने से आदर्श गहरे पानी में चला गया। बालक को गायब देख बड़ी मां शोर मचाने लगी। शोर सुनकर घाट पर नहा रहे लोग पहुंचे और गंगा में डूबे बालक की तलाश करने लगे। घंटों बाद डूबे बालक को स्थानीय एक युवक ने गंगा नदी से बाहर निकाल लिया। तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोग पहुंच गए। बालक की मौत से परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। कलेजे के टुकड़े की मौत को लेकर मां सुशीला देवी रह रहकर बेहोश हो जा रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें