ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमुख्यमंत्री ने 1147.43 लाख की परियोजना का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने 1147.43 लाख की परियोजना का किया शिलान्यास

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से मिर्जापुर जिले में बाढ़ नियंत्रण व गंगा कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग के...

मुख्यमंत्री ने 1147.43 लाख की परियोजना का किया शिलान्यास
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरThu, 04 Feb 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर।निज संवाददाता

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से मिर्जापुर जिले में बाढ़ नियंत्रण व गंगा कटान को रोकने के लिए सिंचाई विभाग के मिर्जापुर कैनाल डिविजन में 1147.43 लाख के परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होंने सिंचाई खण्ड चुनार के 549.66 लाख एवं 546.72 लाख की परियोजना की नहरों एवं अन्य कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के संकट से निपटने के लिए परियोजनाओं को समय से प्रारभ करते हुए समय से ही पूर्ण कराएं ताकि प्राकृतिक आपदा से लोगों को बाहर निकाल कर आर्थिक समृद्धि व खुशहाली के रास्ते पर लाया जा सके। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए। इन परियोजनाओं के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। एनआईसी में आयोजित समारोह में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्य, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी अजय कुमार सिंह, सीडीओ अविनाश सिंह के अलावा सिचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें