डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सुमतियां में लगेगी चौपाल
क्षेत्र के सुमतिया गांव में दो सितंबर को सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की जन चौपाल लगेगी। नतीजन बुधवार को भी विकास तथा प्रशासन के...

जिगना। क्षेत्र के सुमतिया गांव में दो सितंबर को सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की जन चौपाल लगेगी। नतीजन बुधवार को भी विकास तथा प्रशासन के अधिकारी व्यवस्था की खामियों को दूर करने में हलकान रहे। मंगलवार को जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर एवं परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किए थे। इस दौरान कश्तकारों ने उचित मुआवजा दिए बगैर भूमिधरी जमीन में अमृत सरोवर तथा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत बन रहे ओवरहेड टैंक निर्माण कार्य कराए जाने का मामला उठाया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर राजस्व कर्मियों की टीम के साथ यहां पहुंचे थे। राजस्व रिकॉर्ड से मापी के दौरान ओवरहेड टैंक की बाउंड्री काश्त की जमीन में पाई गई। ग्राम पंचायत सचिवालय तक जाने वाला मार्ग भी भूमिधरी जमीन में ही चिंहित किया गया। एसडीएम सदर ने आश्वस्त किया कि जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, उन्हें ग्राम समाज के बंजर जमीन में समायोजित किया जाएगा। सरोवर के क्षेत्रफल की मापी नहीं हो सकी। इसके पहले जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने चौपाल स्थल अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। बीडीओ हरिओम गुप्ता ने बताया कि सुमतिया गांव में ही उप मुख्यमंत्री की चौपाल लगेगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। निरीक्षण के दौरान सरोवर में गंदा पानी जमा होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई थी। समय रहते सरोवर को साफ पानी से लबालब करने को लेकर अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है। एडीओ पंचायत पीयूष दूबे ब्लाक कर्मियों के साथ सुबह से शाम तक डटे रहे। उन्होंने बताया कि अभी रंग रोगन सोख्ता गड्ढा बनाने सहित कई काम करने होंगे।
