ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरसीडीओ ने पीएम आवास अधूरा देख लगाई फटकार

सीडीओ ने पीएम आवास अधूरा देख लगाई फटकार

राजगढ़। हिन्दुस्तान संवाद मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने शनिवार को ब्लाक सभागार में...

सीडीओ ने पीएम आवास अधूरा देख लगाई फटकार
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 25 Jul 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

राजगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने शनिवार को ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में ब्लाक में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद ग्रामसभा नदिहार व खोराडीह गांव में पीएम आवास का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। आवास निर्माण में कमियां मिलने पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। नदीहार ग्राम सभा में पीएम आवास के लाभार्थियों से पैसे लेने की शिकायत की सीडीओ ने आवास के लाभार्थियों से बातचीत कर जांच पड़ताल की। लेकिन मौके पर किसी भी लाभार्थी ने पैसे देने की बात स्वीकार नहीं की।धनावल में आवास में लाभार्थी से पैसा लेने की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रधान पति पर एफआईआर दर्ज कराया गया था। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी जूनियर हाईस्कूल नदिहार में उपस्थित जनता के बीच जांच की। प्राइमरी के बच्चों को एमडीएम का चावल भी वितरीत हो रहा है कि नहीं इसकी भी जांच पड़ताल की। इसके बाद सीडीओ ने नक्सल प्रभावित खोराडीह गांव में घर-घर जाकर पीएम आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। पीएम आवास आधा-अधूरा मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण लाल व लाभार्थी को कड़ी फटकार लगाते हुए आवास को शीघ्र ही पूर्ण कराने की हिदायत दी। इस दौरान बीडीओ नंदलाल कुमार, एडीओ पंचायत पंकज वर्मा, वीडीओ कृष्ण लाल, एमआई बृजमोहन सिंह, ग्राम प्रधान महेश प्रसाद, नदीहार ग्राम प्रधान रविशंकर सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें