ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरराशन नहीं मिलने पर कार्डधारकों का प्रदर्शन

राशन नहीं मिलने पर कार्डधारकों का प्रदर्शन

कोटे की दुकान से राशन नहीं मिलने से आक्रोशित हथिया फाटक मोहल्लेवासियों ने शनिवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्डधारकों ने डीएसओ को पत्रक सौंपक र राशन दिलाने की मांग की है। बताया कि कोटेदार की...

राशन नहीं मिलने पर कार्डधारकों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 15 Jul 2017 10:28 PM
ऐप पर पढ़ें

कोटे की दुकान से राशन नहीं मिलने से आक्रोशित हथिया फाटक मोहल्लेवासियों ने शनिवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। कार्डधारकों ने डीएसओ को पत्रक सौंपक र राशन दिलाने की मांग की है। बताया कि कोटेदार की मनमानी के चलते कार्डधारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से मोहल्लेवासियों ने बताया कि हथिया फाटक मोहल्ले में कोटे की दुकान है। लेकिन कोटेदार की लापरवाही व मनमानी का दंश कार्डधारकों को झेलना पड़ रहा है। कार्डधारकों को समय से राशन नहीं मिल रहा है। इससे कार्डधारकों में आक्रोश व्याप्त है। कोटेदार की ओर से राशन नहीं आने की बात कह कर कार्डधारकों को लौटा दिया जाता है। कार्डधारकों ने इसकी शिकायत की तो कोटेदार की ओर से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वह अपने चहेतों व अपात्रों को राशन वितरित कर रहा है। कार्डधारकों ने कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया। लेकिन आज तक कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शन करने वालों में सेराज अहमद, वसीम खान, जान मोहम्मद, जफरे आलम, आजाद अली, शमा बेगम, मुन्नी, अनिशा खातून, अंतिमा, रिजवाना, शहनवाज, चुन्नी, मुन्नी बेगम, मंजू, कैसर जहां, मरीयम, मो. अली, शाहिना, नैरिया, सुब्बन, कल्लू, शकुंतला आदि रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें