ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुररेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो, ग्रामीणों ने मदद कर हटवाया

रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो, ग्रामीणों ने मदद कर हटवाया

सक्तेशगढ़। हिन्दुस्तान संवाद चुनार-चोपन रेल मार्ग पर नुनौटी गांव के पास बनवाए गए...

रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो, ग्रामीणों ने मदद कर हटवाया
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 13 Jun 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सक्तेशगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

चुनार-चोपन रेल मार्ग पर नुनौटी गांव के पास बनवाए गए रेलवे के अंडर पास में रविवार को दोपहर एक ट्रक फंस गया। इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इसी बीच बरगवा से जौगढ़ जा रहा बोलेरो चालक जब अण्डर पास में ट्रक फंसा देखा तो रेलवे ट्रैक पर से बोलेरों पार करने लगा। बोलेरो जैसे ही रेलवे ट्रैक के मध्य में पहुंची दोनों चक्का रेलवे लाइन में फंस गया। यह देख बोलेरो चालक हैरान हो गया। वह आसपास के लोगों को बुलाया तब जा कर ट्रैक में फंसे बोलेरों को बाहर किया जा सका। यह तो संयोग था कि उस समय कोई ट्रेन नहीं थी अन्यथा भारी हादसा हो जाता।

चुनार-चोपन रेल मार्ग पर सक्तेशगढ़ व नुनौटी गांव के मध्य से गुजरे रेलवे ट्रैक के पास अण्डर पास बना दिया गया है। उसी से नुनौटी ही नहीं बल्कि राजगढ़ तक के लोग वाहन समेत आते जाते है। सक्तेशगढ़ की पहाड़ी पर स्थित क्रेशर प्लांट से गिट्टी लेकर ट्रकें भी आते-जाते है। रविवार को दोपहर एक ट्रक गिट्टी लेकर चुनार की तरफ अंडर पास से होकर जाने लगा। ट्रक पर ओवरलोड गिट्टी लदा होने के कारण ट्रक अण्डर पास में फंस गया। तब तक उसी अण्डर पास से बरगवां की तरफ से एक बोलेरो चालक वाहन लेकर जौगढ़ जा रहा था। जब अण्डर पास पर बोलेरो चालक पहुंचा तो ट्रक को फंसा देख वह रेलवे ट्रैक से वाहन को पार कराने के लिए ट्रक पर उतार दिया। बोलेरो का आगे और पीछे का चक्का रेलवे ट्रैक के मध्य फंस गया। यह देख चालक तत्काल शोर मचाने लगा। उसकी आवास सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्रैक में फंसे बोलेरों को बाहर लाया गया। तब जा कर बोलेरों चालक ने राहत की सांस ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें