ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरआवास न मिलने से क्षुब्ध मजदूर का बच्चों संग धरना

आवास न मिलने से क्षुब्ध मजदूर का बच्चों संग धरना

आवास व राशनकार्ड नहीं मिलने से क्षुब्ध मजदूर ने अपने परिवार के साथ शनिवार की सुबह बिक्सी गांव के समीप सड़क पर बैठ...

आवास न मिलने से क्षुब्ध मजदूर का बच्चों संग धरना
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 28 Jan 2018 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

आवास व राशनकार्ड नहीं मिलने से क्षुब्ध मजदूर ने अपने परिवार के साथ शनिवार की सुबह बिक्सी गांव के समीप सड़क पर बैठ गया। पत्नी व बच्चों के साथ सड़क पर बैठकर आवास व राशन कार्ड मुहैया कराने की गुहार लगायी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लगभग एक घंटे बाद मजदूर को वहां से हटाया। लगभग एक घंटें तक आवागमन बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अदलहाट थाना क्षेत्र के बिक्सी गांव निवासी रोशन बिंद मजदूर है। मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मजदूर गांव में तिरपाल लगाकर रहता है। मजदूर ने आवास व राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था। लेकिन उसे राशनकार्ड व आवास नहीं मिला। जबकि पात्रों के बजाय अपात्रों को आवास दे दिया गया है। काफी दिनों से मजदूर परेशान चल रहा है। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ठंड में मजदूर तिरपाल के नीचे रह रहा था। आवास न मिलने से क्षुब्ध मजदूर सुबह लगभग आठ बजे अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ बिक्सी गांव के समीप मार्ग पर चारपायी व पत्थर रखकर आवागमन अवरूद्ध कर दिया। साथ ही आवास व राशनकार्ड के लिए गुहार लगाने लगा। मजदूर ने लगभग एक घंटे तक मार्ग पर बैठा रहा। सूचना पहुंची पुलिस ने मजदूर को समझा बुझाकर किसी तरह उसे हटाया। पुलिस ने आवास व राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा। लगभग एक घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें