ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर50 हजार टीकाकरण के लिए शुरु होगा ब्लाकवार अभियान

50 हजार टीकाकरण के लिए शुरु होगा ब्लाकवार अभियान

मिर्जापुर। संवाददाता जिले में धीमी गति से चल रहे टीकाकरण को गति देने

50 हजार टीकाकरण के लिए शुरु होगा ब्लाकवार अभियान
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 03 Aug 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

जिले में धीमी गति से चल रहे टीकाकरण को गति देने के लिए ब्लाकवार अभियान शुरु किया जा रहा है। जो मंगलवार से शुरु होगा। अभियान के तहत कम से कम 50 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण के लिए टीम तैयार कर ली गई है। वहीं डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोर ग्रुप की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कहाकि टीकाकरण को गति को बढ़ाया जाए। जिससे लक्ष्य को पूरा किया जा सके। तीन अगस्त से ब्लाकवार टीकाकरण अभियान शुरु किया जा रहा है। अभियान के तहत 18 वर्ष से ऊपर के सभी को वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इस अभियान से टीकाकारण की रफ्तार भी बढ़ जाएगी। वर्तमान समय में टीकाकरण काफी धीमी गति से चल रहा है। ऐसे में टीकाकरण लक्ष्य को पाना काफी मुश्किल है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की मंशानुसार जिले में मंगलवार से ब्लाकवार टीकाकरण अभियान शुरु किया जा रहा है। अभियान के 50 हजार टीके का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण के लिए 240 टीम तैयार की गई है। प्रत्येक टीम में तीन स्वास्थ्यकर्मी होंगे। जो ब्लाक के गांव में जाकर कैंप के माध्यम से लोगों का टीकाकरण करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें