ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरअदलपुरा शीतला मंदिर के पास दर्शनार्थी शेड जला

अदलपुरा शीतला मंदिर के पास दर्शनार्थी शेड जला

चुनार कोतवाली क्षेत्र में रविवार दिन में गंगा किनारे अदलपुरा शीतला माता मंदिर के पास दुकानों और दर्शनार्थी शेड में आग लग गयी। इससे अफरातफरी मच गयी। लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू तो पा लिया गया...

अदलपुरा शीतला मंदिर के पास दर्शनार्थी शेड जला
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 29 Apr 2019 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

चुनार कोतवाली क्षेत्र में रविवार दिन में गंगा किनारे अदलपुरा शीतला माता मंदिर के पास दुकानों और दर्शनार्थी शेड में आग लग गयी। इससे अफरातफरी मच गयी। लोगों के अथक प्रयास से आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन कई दुकानें और दर्शनार्थी शेड जलकर खाक हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना दिये जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंचा। रविवार का दिन होने से अदलपुरा शीतला माता मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आये थे। मंदिर के पास घाट किनारे टीन शेड में सैकड़ों दुकानें हैं। दुकानदार टीन शेड के पीछे मड़हा लगा कर दर्शन करने आने वाले लोगों को कड़ाही में प्रसाद बना कर माता को चढ़ाने के लिए सुरक्षित स्थान मुहैया कराते हैं। मड़हे के पीछे घाट किनारे कूड़ा फेंका हुआ है। दोपहर में कूड़ा सुलग रहा था। इस दौरान तेज हवा चली और हवा के साथ चिंगारी मड़हे पर आ गिरी। इससे मड़हे पर लगे प्लास्टिक में आग पकड़ ली। देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि दुकाने और दर्शनार्थी शेड पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग से कल्लू साहनी, हृदयन, मग्गन, रमेश, रामधनी, गनेशू, कैलाश साहनी आदि लोगों की दुकान और मड़हा आदि जल गया। ग्रामीणों ने गंगा नदी से जल लाकर आग बुझाने की कोशिश कर पर तब तक सामान जलकर राख हो चुका था। कई दुकानदारो की रोजी-रोटी छिन गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें