ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दंपती व मासूम जख्मी

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दंपती व मासूम जख्मी

राजगढ़। हिन्दुस्तान संवाद राजगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास शुक्रवार की...

ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दंपती व मासूम जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 11 Nov 2022 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राजगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

राजगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के पास शुक्रवार की दोपहर ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दंपती व मासूम जख्मी हो गए। पुलिस ने तीनों को राजगढ़ सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया है।

चुनार कोतवाली क्षेत्र के जौगढ़ गांव निवासी 30 वर्षीय प्रदीप अपनी पत्नी रिंकी देवी 28 व दो माह के बच्चे के साथ बाइक से राजगढ़ थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव में अपनी बहन के घर बरही कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। प्रदीप बाइक लेकर जैसे ही राजगढ़ के भवानीपुर गांव के पास पहुंचा। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में साइड से टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर के धक्के से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चली गई। बाइक से गिरकर बाइक चला रहा पति, सवार पत्नी व मासूम तीनों जख्मी हो गए।

घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल भेज दिया। महिला के गले में गंभीर चोट आई है। जबकि पति व मासूम को मामूली चोट आई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े