ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुररिश्तेदार बन उचक्कों ने वृद्धा के घर से नगदी व आभूषण उड़ाया

रिश्तेदार बन उचक्कों ने वृद्धा के घर से नगदी व आभूषण उड़ाया

अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद अदलहाट थाना क्षेत्र के कोलना गांव में रिश्तेदार बन आए...

रिश्तेदार बन उचक्कों ने वृद्धा के घर से नगदी व आभूषण उड़ाया
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSun, 04 Jul 2021 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

अदलहाट। हिन्दुस्तान संवाद

अदलहाट थाना क्षेत्र के कोलना गांव में रिश्तेदार बन आए उचक्कों ने वृद्धा के घर से नगदी व आभूषण पार कर दिया। पीड़िता की सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। थाना क्षेत्र के कोलना गांव की कमलावती अपने घर पर अकेली थी। शनिवार की दोपहर भोजन करने के बाद आराम कर रही थी। लगभग दो बजे बाइक से दो युवक पहुंचे। महिला को बुआ बुलाते हुए उनका रिश्तेदार बताकर घर में घुस गए। कुछ दूर के रिश्तेदारों के बारें में महिला को बताकर विश्वास दिलाया। उसके बाद युवकों ने वृद्धा से बैंक खाते में रुपये आने की बात कही। महिला से आधार कार्ड, बैंक पासबुक व दो फोटो मांगा। जिस पर महिला बक्शे में रखा आधार कार्ड निकालने लगी। इसी बीच मौका देखकर युवकों ने महिला को पकड़ लिया और बक्शे में रखा नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। शोर मचाते हुए वृद्धा बाइक सवार उचक्कों का पीछा किया, लेकिन तब तक दोनों भाग निकले थे। शोर सुनकर आस-पास के अन्य ग्रामीण पहुंच गए। वृद्धा ने ग्रामीणों को घटना के बारे में बताया। ग्रामीणों की मदद से पीड़िता ने पीआरवी को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। पीड़िता ने बताया कि उचक्कों ने बक्शे में रखा दस हजार रुपये नगदी व हजारों रुपये के आभूषण चुरा ले गए। परिजनों ने आनलाइन एफआईआर दर्ज कराया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें