ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरबीडीओ ने चार रोजगार सेवकों का वेतन रोका

बीडीओ ने चार रोजगार सेवकों का वेतन रोका

वेतन रोके जाने से ब्लाक कर्मियों में मचा हड़कंप

बीडीओ ने चार रोजगार सेवकों का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 21 Jun 2019 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

खण्ड विकास अधिकारी ने मनरेगा एवं अन्य विकास कार्यों में रुचि न लेने पर ब्लाक के चार रोजगार सेवकों के मानदेय के भुगतान को रोक दिए। इनमें खडवा मझारी के अवधेश पांण्डेय,पटेवर के आलोक सिंह, शेरुआ के कन्हैया लाल और शोभी की किरण देवी शामिल है। वहीं अन्य रोजगार सेवकों व ब्लाक कर्मियों को निर्देश दिए है कि प्रधान मंत्री के पत्र का अनुपालन करते हुए 22 जून को मुख्यमंत्री के जल संचयन व जीव संचयन अभियान के तहत सभी तालाबों की श्रमदान से खुदाई कराए। इस दौरान गरामीणों को मुख्यमंत्री का पत्र भी पढ़ कर सुनाया जाए। साथ ही मनरेगा योजना का जून माह का लक्ष्य शत प्रतिशत की पूर्ति करे वरना लक्ष्य से पीछे वाले रोजगार सेवकों व ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन रोक दिया जाएगा।

उन्होने कहाकि पटेहरा क्लस्टर के ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर तालाबों का सुंदरीकरण,पौध रोपण और पांच-पांच लाभार्थियों का चयन कर गाय शेड,भेड़ शेड, बकरी शेड हेतु चयन कर लाभान्वित कराये। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से उनके आवासों का प्लास्टर,दीनदयाल उपाध्याय योजना से कनेक्शन तथा उज्ज्वला योजना से गैस उपलब्ध कराए। सभी हैण्डपम्प के सामने सोख्ता गढ्ढा,कुंओं की सफाई व टूटी बन्धियों की मरम्मत कराने का निर्देश दिए। बैठक में बीडीओ दिनेश कुमार मिश्र के अलावा सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण,जेई एमआई व गराम विकास अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें