लहुरीयादह में पेयजल के समाधान के लिए मौके पर पहुंचे बीडीओ- संशोधित
हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बीडीओ कुलदीप कुमार एवं एडीओ पंचायत अरूण कुमार मिश्र ने सोमवार को पेयजल संकट से जूझ रहे ग्राम पंचायत देवहट के पहाड़ पर स्थित...
हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। बीडीओ कुलदीप कुमार एवं एडीओ पंचायत अरूण कुमार मिश्र ने सोमवार को पेयजल संकट से जूझ रहे ग्राम पंचायत देवहट के पहाड़ पर स्थित लहुरीयादह गांव पहुंच कर ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान को तत्काल टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने का निर्देश दिए। कहा कि ग्रामीणों को पेयजल संकट से कदापि ने जूझना पड़े।
हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को बीते सात जुलाई के अंक में प्रकाशित किया था। इसी को देखते हुए बीडीओ कुलदीप कुमार व एडीओ पंचायत अरुण कुमार मिश्रा लहुरीयादह पंहुचकर पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए ग्राम प्रधान कौशलेंद्र गुप्ता को तीन टैंकर पानी प्रतिदिन आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। कहाकि किसी भी दशा में इसमें लापरवाही न होने पाए। करीब नौ सौ के आबादी वाले पहाड़ी पर स्थित ग्रामीणों को पेयजल के लिए टैंकर से पानी की आपूर्ति बीते जनवरी माह से ही किया जा रहा है। टैंकर से पेयजल की आपूर्ति करने वालों को बीते अप्रैल माह से ही भुगतान न किए जाने के कारण टैंकर मालिकों ने पानी की आपूर्ति बीते 30 जून से बंद कर दिए थे। इससे ग्रामीणों को पहाड़ी झरने का पानी पीना पड़ रहा था। अब ग्रामीणों को मंगलवार से टैंकर से पेयजल की आपूर्ति शुरु करा दिया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।
