ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरबीडीओ ने 16 लाभार्थियों को आवास पूरा कराने के लिए दी नोटिस

बीडीओ ने 16 लाभार्थियों को आवास पूरा कराने के लिए दी नोटिस

पटेहरा। हिन्दुस्तान संवाद खण्ड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने विकास खण्ड के रामपुर...

बीडीओ ने 16 लाभार्थियों को आवास पूरा कराने के लिए दी नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 24 Sep 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पटेहरा। हिन्दुस्तान संवाद

खण्ड विकास अधिकारी श्वेतांक सिंह ने विकास खण्ड के रामपुर अतरी गांव के प्रधानमंत्री आवास के 16 लाभार्थियों को नोटिस जारी किया है। कहा है कि सप्ताह भर के अंदर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया तो सभी के खिलाफ रपट दर्ज करा दी जाएगी। बीडीओ की नोटिस से लाभार्थियों में हड़कंप मचा हुआ है।

एडीओ पंचायत धीरज यादव ने बताया कि रामपुर अतरी में वर्ष 2020 - 21 में 16 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिाय गया था। इनमें आठ आवास के लाभार्थियों को पहली किस्त और इतने ही आवास के लाभार्थियों को दूसरी किश्त जारी कर दी गई है। इसके बावजूद इन लाभार्थियोंं ने अभी तक प्रधानमंत्री आवास को पूरा नहीं कराया। अभी भी इन लाभार्थियों के आवास अधूरे है। अपूर्ण आवास को पूरा कराने के लिए एडीओ पंचायत ने सभी लाभार्थियों को कई बार मौखिक और तीन बार नोटिस भी जारी कर चुके है। इसके बावजूद किसी भी लाभार्थी ने अभी तक आवास पूरा नहीं कराया। अब बीडीओ ने अंतिम नोटिस जारी कर सप्ताह भर में आवास बनवाने का निर्देश दिए है। कहा है कि यदि नियत समय में आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया तो सभी के खिलाफ रपट दर्ज करा दी जाएगी।साथ ही धन की वसूली भी की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें